Blog
थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा स्कूटी चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर प्रयोग करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 फर्जी नम्बर प्लेट व चोरी की स्कूटी बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 18.10.2024 को थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान स्कूटी चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर प्रयोग करने वाला 01 अभियुक्त तनुज पुत्र रमेश सिंह को सेक्टर-26 नोएडा से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट नम्बर यूपी 16 सीडब्लू 0692 तथा चोरी की गयी 01 स्कूटी मैस्ट्रो रंग काला (रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 16 सीडब्लू 0623) बरामद हुयी है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि यह स्कूटी मैने माह फरवरी 2024 में निठारी से चोरी की थी इसकी नंबर प्लेट निकालकर मैने फर्जी नम्बर प्लेट लगा दी थी और स्वयं चलाता हूँ। उक्त स्कूटी के सम्बंध में सेक्टर-20 पर मु0अ0सं0 39/24 धारा 379 IPC पंजीकृत है।









