Blog
थाना बिसरख पुलिस द्वारा कैब चालक के साथ अभद्रता कर पैसे ले लेने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 07.08.2024 को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत कैब चालक से पैसे लेने की घटना संज्ञान में आने पर वादी से सम्पर्क कर प्राथमिक जांच में तथ्य सही पाये जाने पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 601/2024 धारा 309(4)352,61(2) बीएनएस बनाम प्रशिक्षणाधीन उ0नि0 अमित मिश्रा व उसके 04 अन्य साथियों 1.अभिनव 2.आशीष 3.प्रिंस 4.जेरी के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था।
*कार्यवाही का विवरणः*
दिनांक 22.08.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से मु0अ0सं0 601/2024 धारा 309(4)352,61(2) बीएनएस में वांछित चल रहे अभियुक्त अभिनव पुत्र देवेन्द्र सिह को गौर मॉल के पास सर्विस रोड़ से गिरफ्तार किया गया है।









