थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 21 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का व तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 05.04.2024 को थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मैट्रो स्टेशन सेक्टर-144 (नलगढ़ा गाँव) के पास सर्विस रोड पर से अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त आशीष उर्फ आशू पुत्र रामबाबू को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक स्विफ्ट कार बिना नम्बर प्लेट से 21 पेटी (252 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब मेक्डावल पंजाब मार्का बरामद की गयी है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो नशीले पदार्थाे की तस्करी तथा बिक्री करता है तथा अवैध शराब, गांजा की तस्करी में काफी समय से संलिप्त है, अभियुक्त के विरूद्ध विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट तथा आयुध अधिनियम के अभियोग पंजीकृत है।
*अभियुक्त का विवरणः*
आशीष उर्फ आशू पुत्र रामबाबू मूल निवासी ग्राम नगला पलापासू, पहासू जिला बुलन्दशहर वर्तमान निवासी-सोमबाजार चेतराम कन्या पाठशाला के पास, बबलू चौहन के मकान के समाने, सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर उम्र-20 वर्ष।
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*
मु0अ0सं0 50/24 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0, थाना सै0-142, गौतमबुद्धनगर।









