Blog
थाना फेस-2 पुलिस द्वारा नशे की हालत में गहरे-गंदे नाले में गिरे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकालकर जान बचाई गयी
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

आज दिनांक 08.07.2024 को थाना फेस-2 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नशे की हालत में शहीद भगत सिंह रोड के पास गहरे-गंदे नाले में गिर गया है। उपरोक्त सूचना पर पंचशील चौकी प्रभारी उ0नि0 सोहनवीर सिंह, एसआई यूटी नवनीत कुमार व है0का0 प्रदीप कुमार द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर पाया गया
कि उक्त व्यक्ति गहरे व गंदे नाले के अंदर बह रहा था। जिसपर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सोहवीर सिंह द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए नाले के अंदर कूदकर उपरोक्त व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला गया एवं उसको उपचार हेतु तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
उपरोक्त व्यक्ति की स्थिति सामान्य है। थाना फेस-2 पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य के लिए आस-पास के लोगो द्वारा प्रशंसा की जा रही है।