Blog
थाना फेस 2 पुलिस द्वारा दुकान से चोरी करने वाला 01 चोर गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध चाकू,चोरी के 3200 रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त वैगनार कार बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना/कार्यवाही का विवरण-*
थाना फेस 2 पर वादी मुकदमा द्वारा तहरीर दी गयी कि दिंनाक 07-09-2024 को उसकी दुकान आरजी फोटो स्टूडियो ग्राम गेझा सेक्टर 93 से अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान में रखे पैसे चोरी कर लिये। जिस सम्बन्ध में थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0 417/2024 धारा 305(ए) /331(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ।
थाना फेस 02 पुलिस द्वारा दिंनाक 14-9-2024 को लोकल इंटेलीजेंस द्वारा दी गयी गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त बबली पुत्र जगरुप को एस के 1 शिवमन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वैगनार कार रजि0न0 यूपी 14 एफटी 7136 व एक नाजायज चाकू व चोरी के 3200 रूपये बरामद किये गये है।









