Blog

थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा विदेशी नागरिकों को एन्टीवायरस सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर ठगी करने वाले 12 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 14 डेक्सटॉप, 14 कीबोर्ड, 14 माउस, 14 सीपीयू, 14 हैडफोन, एक वाई-फाई, एक राउटर व 02 सर्वर बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

दिनांक 04.04.2024 को थाना फेस-1 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेन्स व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए विदेशी नागरिकों को कॉल करके एन्टीवायरस सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त 1.प्रदीप कुमार प्रधान पुत्र रुद्र प्रसाद प्रधान 2.अविरल गौतम पुत्र शिलेंद्र गौतम 3.ऋषभ शुक्ला पुत्र प्रमोद कुमार 4.अली हसन पुत्र मसूद हसन 5.अनुराग तोमर पुत्र अरविंद कुमार तोमर 6.हरेंद्र चौधरी पुत्र राजेंद्र चौधरी 7.मोहम्मद राजू पुत्र मोहम्मद अतिक 8.संदीप कुमार पुत्र जगदीश 9.दीपक शर्मा पुत्र पारस नाथ शर्मा 10.सौरभ पुत्र अजय सिंह 11.साकेत प्रियदर्शी पुत्र शैलेंद्रनाथ प्रसाद 12.शिवम् पुत्र नंद कुमार को बिल्डिंग संख्या सी-37, द्वितीय तल, ASSISTARA GLOBAL SERVICES PRIVATE LTD सै0-2 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। ये सब लोग मिलकर विदेशी नागरिकों को कॉल करते है और कॉल करके बताते है की हमारी कम्पनी के पास MCAFEE/NORTON नामक ANTIVIRUS SOFTWARE है जोकि लैपटॉप व कंप्यूटर मे आने वाली समस्या का समाधान करता है तथा 100 से 500 डालर के प्रति वार्षिक के आफर पर दिये जा रहे है जिसके बाद USA के कालरों को लिंक उनकी ईमेल पर भेजकर रूपये ऐठते है। अभियुक्तों द्वारा ये कॉल सेन्टर बिना किसी लाइसेन्स के चलाया जा रहा था।

 

Related Articles

Back to top button