Blog

थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा फर्जी आईएएस बनकर ठगी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 07 फर्जी आईएएस विजिटिंग कार्ड, 01 रिवाल्वर मय 06 कारतूस, 01 पिस्टल मय 16 कारतूस, 01 सैमसंग टेबलेट, 04 मोबाइल फोन, स्विफ्ट डिजायर कार व 01 आधार कार्ड बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 22.08.2024 को थाना फेस-1 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना की सहायता से कार्रवाई करते हुए फर्जी आईएएस बनकर ठगी करने वाले 04 अभियुक्त 1.कृष्ण प्रताप सिंह पुत्र कमलेश 2.प्रवीन पुत्र रामकुमार 3.सतेन्द्र पुत्र कैलाश 4.सचिन पाठक पुत्र राजेश पाठक को हरौला चौकी के पास तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 07 फर्जी आईएएस विजिटिंग कार्ड, 01 रिवाल्वर .32 मय 06 कारतूस .32 बोर, 01 पिस्टल .32 बोर मय 16 कारतूस .32 बोर (जिन्हे बिना लाईसेन्स के लेकर घूम रहे थे), 01 टेबलेट सैमसंग कम्पनी, 04 मोबाइल फोन, 01 आधार कार्ड व 01 स्विफ्ट डिजायर कार रजि0न0 यूपी 84 ए.टी 7378 बरामद की गयी है जिस पर भारत सरकार अंकित है।

 

Related Articles

Back to top button