थाना फेस 1 नोएडा पुलिस द्वारा नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में दुकान से मोबाईल फोन चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 50 चार्जर मय डाटा केबिल, चोरी गये मोबाइल फोन के खाली डिब्बे, चोरी की घटना कारित करने में प्रयुक्त औजार जिसमे 01 पेंचकस, 01 ताला काटने की कैंची व घटना में प्रयुक्त 01 ई- रिक्शा बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
कार्यवाही का विवरणः
दिनांक 13.02.24 को इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेन्स व गोपनीय सूचना के आधार पर दुकान में घूसकर मोबाईल चोरी करने वाले 02 अभियुक्त 1. इरफान पुत्र मौ० हारून 2. सुनील पुत्र धर्मेन्द्र पाल को सामुदायिक केन्द्र हरौला से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी के 50 चार्जर मय डाटा केबिल, चोरी गये मोबाइल फोन के खाली डिब्बे, चोरी की घटना कारित करने में प्रयुक्त औजार जिसमे 01 पेंचकस, 01 ताला काटने की कैंची व घटना में प्रयुक्त 01 ई-रिक्शा बरामद की गयी है। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फेस 1 नोएडा पर मु0अ0स0 54/2024 धारा 380 भादवि दिनांक 04.02.24 को पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. इरफान पुत्र मौ० हारून निवासी जेजे कालौनी सैक्टर 16 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष,
2. सुनील पुत्र धर्मेन्द्र पाल निवासी ग्राम बसौना थाना उझानी जिला बदायू हाल पता जेजे कालौनी सैक्टर 16 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष,
बरामदगी का विवरणः-
1. 50 चार्जर मय डाटा केबिल बरामद,
2. चोरी गये मोबाइल फोन के खाली डिब्बे बरामद,
3. चोरी की घटना कारित करने में प्रयुक्त औजार जिसमे 01 अदद पेंचकस , 01 अदद ताला काटने की कैंची बरामद
4. घटना में प्रयुक्त 01 ई – रिक्शा बरामद









