थाना जेवर पुलिस द्वारा चाय पत्ती से भरे कन्टेनर को चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चाय पत्ती से भरा कन्टेनर किया बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 06/02/2025 को वादी द्वारा लिखित सूचना दी कि दिनांक 30/01/2025 को सिलीगुडी पश्चिम बंगाल से ट्रक नम्बर एचआर 66 ए 8787 में टाटा कम्पनी की चाय करीब 17 टन लोड कर सापला हरियाणा के लिए चला था। दिनांक 03/02/2025 को देवेन्द्र ने उक्त ट्रक/कंटेनर को वाहन के चालक नन्दवीर पुत्र पूरन निवासी ग्राम नौपुरा थाना सादाबाद जनपद हाथरस को शराब पिलाकर अपने कब्जे में ले ली तथा सापला हरियाणा के मार्ग पर गाड़ी न ले जाकर मार्ग बदलते हुए

अलीगढ़ से जेवर ले आये। वाहन के चालक नन्दवीर ने यह बात ट्रांसपोर्टर/कम्पनी के प्रबन्धक को बतायी। प्रबन्धक व उसके साथी वाहन को खोजते हुए गोपालगढ़ जेवर पर आये जहां पर उक्त वाहन नो एंट्री में खड़ा पाया गया तभी 1. देवेन्द्र उर्फ देवू पुत्र जगदीश नि0 नगला सालिकपुर थाना शिकापुर जनपद बुलन्दशहर 2. गजेन्द्र पुत्र नानकचन्द नि0 ग्राम सोलडा थाना चाँदहट जनपद पलवल हरियाणा 3. अनुज पुत्र महेश नि0 सुनपेड थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर 4. वीरेन्द्र पुत्र राजपाल नि0 ग्राम नगला सालिकपुर थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर आये तथा अपने आप को फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी बताते हुए कहा कि इस वाहन पर किश्त बकाया है।

इसे हम ले जायेंगे तभी ट्रांसपोर्टर/कम्पनी के प्रबन्धक अपने साथियों सहित चाय पीने चले गये तो मौका पाकर ये चारों व्यक्ति दिनांक 04/02/2025 को गोपालगढ जेवर से उक्त कन्टेनर मय चाय पत्ती के चोरी कर ले गये। जिसके सम्बन्ध मे थाना जेवर पर मु0अ0सं0 46/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम देवेन्द्र सिंह आदि के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
दिनांक 07/02/2025 को थाना जेवर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये चोरी किये गय कन्टेनर मय 608 चाय से भरे बैग (लगभग 17 टन) को बरामद करते हुये अभियुक्तो 1. देवेन्द्र उर्फ देवू पुत्र जगदीश 2. गजेन्द्र पुत्र नानकचन्द 3. अनुज पुत्र महेश को ग्राम किशोरपुर के पास नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।









