Blog

थाना जारचा पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 01 गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार , कब्जे से 05 किलो , 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

कार्यवाही का विवरणः
दिनांक 10.07.2025 को समय करीब 06.44 बजे थाना जारचा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस , बीट पुलिसिंग व मुखविर खास की सहायता से गांजा की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गौरव कुमार पुत्र सतीशचन्द निवासी ककरौला थाना द्वारका नई दिल्ली उम्र करीब 40 वर्ष को हरवीर भाटी का मकान (सिकन्दराबाद रोड) से 50 मीटर पहले ग्राम नंगला चमरू चौकी सैंथली थाना जारचा गौतमबुद्धनगर के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 05 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 120/2025 धारा 8/20 NDPS ACT बनाम गौरव उपरोक्त पंजीकृत किया गाय । गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

घटना का विवरण
थाना जारचा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 120/2025 धारा 8/20 NDPS ACT चालानी थाना जारचा गौतमबुद्धनगर से सम्बन्धित अभियुक्त गौरव कुमार पुत्र सतीशचन्द निवासी द्वारका , नई दिल्ली उम्र करीब 40 वर्ष को मुखविर खास की सूचना पर हरवीर भाटी का मकान (सिकन्दराबाद रोड) से 50 मीटर पहले ग्राम नंगला चमरू चौकी सैंथली थाना जारचा गौतमबुद्धनगर से दिनांक 10.07.2025 को समय 06.40 बजे मय 5 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button