Blog
थाना जारचा ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन-2 के अन्तर्गत माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर थाना जारचा पर कुल 68 वाहनों की नीलामी कराई गयी
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

श्रीमान पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वाहनों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान आपरेशन क्लीन-2 के अन्तर्गत डीसीपी ग्रेटर नोएडा व एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 30.09.2025 को थाना जारचा पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में सीज 22 वाहन, आबकारी अधिनियम के तहत 09 वाहन, माल मुकदमाती वाहन 09,
लावारिस वाहन 28 कुल 68 वाहन (चार पहिया-19, दो पहिया-49) की समयावधि पूर्ण होने के उपरान्त माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त करते हुए उक्त वाहनों का परिवहन विभाग गौतमबुद्धनगर से मूल्यांकन कराते हुए नीलामी करायी गयी। उक्त नीलामी में कुल 07 व्यक्तियों द्वारा भाग लिया गया जिसमें सर्वाधिक बोली श्री प्रदीप कुमार निवासी गाजियाबाद द्वारा 16 लाख रुपये लगायी गयी।