थाना जारचा पुलिस द्वारा गैंगस्टर अभियोग में वाँछित चल रहे 02 नफर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार ।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदया व श्रीमान् अपर पुलिस आयुक्त(लॉ एंड आर्डर) व पुलिस उपायुक्त ग्रे0नो0 के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रे0नो0 महोदय के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अन्तर्गत श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त ग्रे0नो0 द्वितीय महोदय के कुशल नेतृत्व में सुमनेश कुमार थानाध्यक्ष थाना जारचा मय पुलिस टीम थाना जारचा के द्वारा आज दिनांक 12.03.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 42/2025 धारा 2/3(1) गैंगस्टर एक्ट में अभियुक्तगण 1. आशिक पुत्र चमन मलिक उर्फ गुल चमन निवासी गली नं0 2 इस्लामाबाद चौकी मामन थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर उम्र 20 वर्ष 2. नकुल पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम कोपा तहसील धामपुर थाना शेरकोट जनपद बिजनौर हाल पता अम्बेडकर भवन के पीछे ग्राम सूरजपुर थाना सुरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष को वीरपुरा की झाल थाना जारचा गौ0बु0नगर के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का विवरण
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है । गैंग का सदस्य है । संगठित गैंग बनाकर जो कि गौकसी की घटना को अंजाम देकर अवैध धन अर्जित करता हैं अनुचित आर्थिक लाभ आर्थिक लाभ हेतु थाना जारचा के गांव- गांव जाकर गौकसी जैसी घटना को अंजाम देते है । इस गैंग के इस कार्य से जनता मे भय एंव आतंक व्याप्त है यह गैंग गैकसी जैसी जघन्य घटनायें कारित कर अवैध धन अर्जित करते है गौकसी की घटनाऐं कारित करता है उक्त गैंग के द्वारा नोएडा , ग्रेटर नोएडा में लगभग एक दर्जन से अधिक गौकसी की घटनाओं को अंजाम दे रखा है । उक्त गैंग के द्वारा किये जा रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए माह मार्च 2025 में इस गैंग के विरूद्ध गैंगस्टर का अभियोग मु0अ0सं0 42/2025 धारा 2/3(1) गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत है थाना जारचा पुलिस टीम के द्वारा आज दिनांक 12.03.2025 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. आशिक पुत्र चमन मलिक उर्फ गुल चमन निवासी गली नं0 2 इस्लामाबाद चौकी मामन थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर उम्र 20 वर्ष 2. नकुल पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम कोपा तहसील धामपुर थाना शेरकोट जनपद बिजनौर हाल पता अम्बेडकर भवन के पीछे ग्राम सूरजपुर थाना सुरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष को वीरपुरा की झाल के पास से गिरफ्तार किया गया है ।









