Blog

थाना बादलपुर पुलिस व हत्या की घटना कारित करने वाले अभियुक्त के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*दिनाँक 19.08.2025 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा रोजा याकूबपुर के रेलवे के बंद पड़े फाटक के पास चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे रूकने का ईशारा किया गया परन्तु वह रूका नहीं बल्कि सड़क से नीचे उतरकर खुले जंगल की ओर भागने लगा तो पुलिस द्वारा शक होने पर उक्त व्यक्ति का पीछा किया गया। उक्त व्यक्ति द्वारा स्वंय को घिरा देखकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

घायल अभियुक्त की पहचान पप्पू उर्फ पप्पू मिस्त्री पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम मुकुन्दपुर थाना मडराक जनपद अलीगढ़ हालपता किराये का मकान छपरौला थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुयी है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक मोबाईल सेमसंग, दो कुण्डल पीली धातु व एक लोंग फुलदार नाक मे पहने वाली पीली धातु की मिली व एक ब्लेड बरामद हुआ है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 214/2025 धारा 103(1) बीएनएस से सम्बन्धित अपराधी है जिसमें अभियुक्त द्वारा दिनांक 3.8. 2025 को छपरौला गांव में विद्या वर्ल्ड स्कूल के पास रहने वाली बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर महिला के कानों के कुंडल व नाक में पहनने वाली लौंग तथा उसका मोबाइल लेकर अभियुक्त फरार हो गया था ।

 

Related Articles

Back to top button