
गौतम बुद्ध नगर। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। सोमवार, 3 सितंबर 2025 को कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी बोर्डों से सम्बद्ध विद्यालय बंद रहेंगे।
जिला प्रशासन ने कहा है कि यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और बारिश के चलते यातायात व जलभराव की स्थिति को ध्यान में रखकर लिया गया है। आदेश सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर लागू होगा।
प्रशासन ने अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन से अपील की है कि वे आदेश का अनुपालन करें और बच्चों को स्कूल न भेजें।