थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा एटीएम मशीन में प्लेट लगाकर ग्राहक के साथ धोखाधडी कर रूपये निकालने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 08.12.2023 को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा लोकल इन्टेलीजेन्स की सहायता से एटीएम मशीन में प्लेट लगाकर मशीन मे छेड़छाड़ करने वाले 02 अभियुक्त 1.ब्रह्मदत्त पुत्र जय सिह 2.रजत कुमार पुत्र नारायण दास को एक्सिस बैंक ATM हबीबपुर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा एटीएम मशीन मे प्लेट लगाकर बैंक व ग्राहको के साथ धोखाधडी कर एटीएम मशीन से रूपये निकालने की कोशिश की जा रही थी और वहाँ पर मौजूद सफाईकर्मी द्वारा उन्हे ऐसा करने से रोका गया तो सफाकर्मी के साथ गाली-गलोज कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
*अपराध करने का तरीकाः*
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो एटीएम मशीन में निकासी वाले स्थान पर प्लेट लगाकर/चिपकाकर एटीएम के पास खडे हो जाते है। जब ग्राहक एटीएम से रूपये निकालता है तो ग्राहक के खाते से रूपये कट जाते है किन्तु मशीन पर प्लेट लगी होने के कारण रूपये एटीएम मशीन से बाहर नही आ पाते है और रूपये प्लेट के पास आकर रूक जाते है। ग्राहक सोचता है कि मशीन में रूपये नही है और ग्राहक वहाँ से चला जाता है। ग्राहक के जाने के बाद अभियुक्त एटीएम मशीन के पास जाते है और प्लेट हटाकर वहाँ से रूपये उठा लेते है।









