Blog

थाना इकोटेक-03 पुलिस द्वारा ऑटो लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटा गया ऑटो, अवैध असलाह व अवैध गांजा बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का विवरण:-*

दिनांक 28/29.04.2024 की रात्रि मे अभियुक्तों द्वारा सेक्टर-37 नोएडा से तुस्याना गाँव के लिये ऑटो बुक किया गया था। अभियुक्तों द्वारा ऑटो को खैरपुर गुर्जर गाँव के पास सुनसान जगह पर ले जाकर ऑटो चालक को डराकर ऑटो छीन/लूट लिया गया था और ऑटो को वहाँ से लेकर भाग गये थे। उक्त घटना के सम्बंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना इकोटेक-3 पर अभियोग पंजीकृत कर, घटना के शीघ्र अनवारण हेतु 02 टीमों का गठन किया गया था।

*कार्यवाही का विवरण:-*

आज दिनांक 03.05.2024 को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा लोकल इन्टीलेजन्स व सर्विलांस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए आम्रपाली मॉल के पास से अभियुक्त 1.सचिन यादव पुत्र ज्ञान सिंह 2.युनुस पुत्र अनीस अहमद 3.कैलाश पुत्र रमेश को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया ऑटो/टेम्पो रजि0नं0 यू.पी-16-के.टी.-6811, अवैध असलाह व अवैध गांजा बरामद किया गया है।

*अभियुक्तों का विवरण:-*

1.सचिन यादव पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम नंगला रमई, पोस्ट छिमकौरा गढिया, थाना बेवर, जिला मैनपुरी, वर्तमान निवासी ग्राम डेरीन, थाना इकोटेक-3, नोएडा, गौतमबुद्धनगर उम्र 23 वर्ष।
2.युनुस पुत्र अनीस अहमद निवासी ग्राम टोडरपुर, रेलवे स्टेशन चकिया, थाना मझीली, जिली हरदोई वर्तमान पता- ग्राम तुस्याना, थाना इकोटेक-3, नोएडा, गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष।
3.कैलाश पुत्र रमेश निवासी ग्राम धनसिया, पोस्ट बंकापुर, थाना जेवर, जिला गौतमबुद्धनगर, वर्तमान पता जनता फ्लैट, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर उम्र 30 वर्ष।

 

Related Articles

Back to top button