Blog

थाना दनकौर पुलिस द्वारा डेयरी मालिक के 10 लाख रुपयो को फर्जी लूट दिखाकर गबन करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना के 10 लाख रूपये व घटना प्रयुक्त गाड़ी एवं अवैध असलाह बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 27.08.2025 को वादी मुकदमा द्वारा सूचना अंकित करायी गयी कि दिनांक 21.08.2025 को मैं अपनी दूध की डेयरी से बिक्री के कलेक्शन का पैसा अपने ड्राईवर उमेश को देकर उसकी गाड़ी से अपने घर के लिये भेजा था जो कि कुछ देर बाद ड्राइवर के भाई से मुझे सूचना मिली कि उमेश को किसी ने गोली मार कर पैसा लूट लिया गया है और उमेश को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। जिसके सम्बन्ध में थाना दनकौर मु0अ0सं0 229/25 धारा 318(4) /316(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

*कार्यवाही का विवरणः-*
दिनांक 28.08.2025 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा यथार्थ अस्पताल ग्रेटर नोएडा के पास से अभियुक्त उमेश पुत्र नरेन्द्र पाल को मय अर्टिगा गाडी नं0 यूपी 83 डीटी 8772 के गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त उमेश की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस को भागीरथ बिहार के सामने यमुना एक्सप्रेस वे की झाडियो में से बरामद किया गया है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त पवन कुमार पुत्र रनपाल सिंह निवासी ग्राम नंगला खरगा थाना फरिया जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष को यमुना एक्सप्रेस के0एम0पी0 के पास ग्राम जगनपुर जाने वाली सर्विस रोड से मय वगैनॉर कार रजि0 नं0 यूपी 83 डीटी 1793 मय 01 तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस मय घटना में गबन किये गये 10 लाख रुपयो के साथ गिरफ्तार किया गया है।

*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्त उमेश उपरोक्त द्वारा अपने साले पवन उपरोक्त के साथ मिलकर 10 लाख रूपये गवन करने का प्लान बनाया था । दिनांक 21.08.2025 को उमेश उपरोक्त को मालिक जितेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा कलेक्शन के 10 रुपये देकर घर रखने के लिये भेजा था । अभियुक्त उमेश द्वारा पवन उपरोक्त को पहले ही रास्ते में मिलने के लिये बता दिया था। अभियुक्त पवन उपरोक्त बैगनार कार लेकर आया तथा भागीरथ बिहार के सामने यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर आया और अभियुक्त उमेश द्वारा प्लानिंग के तहत अपने मालिक जितेन्द्र के 10 लाख रूपयो से भरा बैंग अपने साले पवन को देकर मालिक जितेन्द्र को लूट दिखाने के उद्देश्य से अपने साथ लिये तमंचे से खुद के बाये कंधे पर कार अर्टिगा में बैठे हुए गोली मार ली और उस तमंचे को वही सर्विस रोड की झांड़ियो में फेंक दिया था।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*
1.उमेश पुत्र नरेन्द्र पाल निवासी ग्राम महरिया थाना फरिया जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 32 वर्ष
2.पवन कुमार पुत्र रनपाल सिंह निवासी ग्राम नंगला खरगा थाना फरिया जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष

Related Articles

Back to top button