थाना दनकौर पुलिस द्वारा विद्युत मोटर चोरी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 बिजली मोटर, 08 कटी बिजली मोटर के पुर्जे, 01 स्टेपलाइजर, भारी मात्रा में कॉपर वायर, अवैध हथियार व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 19.09.2024 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गोपनीय सूचना की सहायता से खेतो से विद्युत मोटर चोरी करने वाले 04 अभियुक्त 1.वहीद फकीर उर्फ रैन्चो पुत्र सद्दा 2.शहनवाज पुत्र शमशाद 3.शहजाद पुत्र इकराम 4.कपिल पुत्र मुकुट को बिजलीघर तिराहे पर गलगोटिया की तरफ से जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 बिजली मोटर, 08 कटी बिजली मोटर के पुर्जे, 01 स्टेपलाइजर, भारी मात्रा में कॉपर वायर, 01 अवैध देशी तंमचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार रजि नं0 एचआर 30 जी 9889 बरामद हुए है।
*अपराध करने का तरीकाः*
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनका पुराना आपराधिक इतिहास है। अभियुक्तगण रात्रि में ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत किसानो के खेतों मे लगी ट्यूबवैल की बिजली मोटर व कॉपर की तार चोरी करते है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह पहले दिन में खेतों मे घूमकर रैकी कर यह देखते है कि रात्रि में उन्हे किस-किस ट्यूबवैल की बिजली की मोटर को चुराना है और किस रास्ते से आना है व जाना है। रात्रि मे अभियुक्तगण अपनी स्विफ्ट कार से आते है और गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर खडी करने के बाद चुपके से देखते है कि कोई व्यक्ति ट्यूबवैल पर मौजूद तो नहीं है। यह सुनिश्चित होने के बाद की ट्यूबवैल पर कोई व्यक्ति नहीं है, अभियुक्तगण द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। अभियुक्तगण एक रात में एक से अधिक ट्यूबवैल की बिजली की मोटर को चोरी करते है तथा राह चलते फेरी वाले कबाड़ियो को बेच देते है और उससे प्राप्त धन को आपस में बराबर बाँट लेते है।









