थाना दनकौर पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, निशादेही से घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 24.08.2024 को वादी निवासी सराय काले खाँ, नई दिल्ली द्वारा थाना दनकौर पर सूचना अंकित करायी गयी थी कि उनकी पुत्री की शादी वर्ष-2020 में ग्राम जगनपुर, थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर में हुई थी। उनकी पुत्री को ससुराल वाले दहेज के लिये परेशान व मारपीट करते थे। दिनांक 24.08.2024 को ससुरालीजनो द्वारा मिलकर दहेज के लिये उनकी पुत्री की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना दनकौर पर तहरीर देकर मु0अ0सं0 221/24 धारा 85/80(1)/115(2) बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत कराया गया था।
*कार्यवाही का विवरणः*
दिनांक 24.08.2024 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से मु0सअ0सं0 221/24 धारा 85/80(1)/115(2) बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में वांछित अभियुक्त 1.तरुण भड़ाना पुत्र रमेश भड़ाना(मृतका का देवर) को ग्राम जगनपुर से तथा दिनांक 25.08.2024 को अभियुक्त 2.रमेश पुत्र रामरत्न(मृतका का ससुर) व अभियुक्ता 3.मुन्द्रेश पत्नी रमेश(मृतका की सास) को बिजेन्द्र के खाली प्लाट के पास जगनपुर वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त तरुण भड़ाना की निशादेही से घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया है। अन्य फरार अभियुक्तों (पति व देवर) की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।