Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार, अभि0 के कब्जे से 48 अदद पव्वे देशी शराब मिस इण्डिया बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 31.01.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शराब तस्कर रोहित पुत्र रामानन्द निवासी ग्राम बैरे फिरोजपुर थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर हाल पता फ्लैट नं0-176 काशीराम कालोनी ग्रेटर नोएडा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को 48 अदद पव्वे देशी शराब नाजायज मिस इण्डिया के साथ जू-3 बी ब्लॉक ग्रीन बैल्ट से गिरफ्तार किया गया ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 31.01.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शराब तस्कर रोहित पुत्र रामानन्द निवासी ग्राम बैरे फिरोजपुर थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर हाल पता फ्लैट नं0-176 काशीराम कालोनी ग्रेटर नोएडा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को 48 अदद पव्वे देशी शराब नाजायज मिस इण्डिया के साथ जू-3 बी ब्लॉक ग्रीन बैल्ट से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button