थाना दादरी पुलिस द्वारा शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से 44 अदद पव्वे देशी शराब बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 01.02.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 शराब तस्कर 01. हरवीर पुत्र स्व0 सुभाष आयु करीब 24 वर्ष नि0 SF 203 काशीराम कालोनी ज्यू-2 थाना दादरी जनपद गौ0बु0नगर को 19 अदद पव्वे देशी शराब नाजायज ट्वीन टावर के साथ शाहपुर अन्डरपास के पास से व 02. अजय पुत्र राजेन्द्र आयु करीब 24 वर्ष नि0 FF 284 काशीराम कालोनी ज्यू-2 थाना दादरी जनपद गौ0बु0नगर को 25 अदद पव्वे देशी शराब नाजायज मिस इण्डिया के साथ शिव वाटिका कालोनी के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 01.02.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 शराब तस्कर 01. हरवीर पुत्र स्व0 सुभाष आयु करीब 24 वर्ष नि0 SF 203 काशीराम कालोनी ज्यू-2 थाना दादरी जनपद गौ0बु0नगर को 19 अदद पव्वे देशी शराब नाजायज ट्वीन टावर के साथ शाहपुर अन्डरपास के पास से व 02. अजय पुत्र राजेन्द्र आयु करीब 24 वर्ष नि0 FF 284 काशीराम कालोनी ज्यू-2 थाना दादरी जनपद गौ0बु0नगर को 25 अदद पव्वे देशी शराब नाजायज मिस इण्डिया के साथ शिव वाटिका कालोनी के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।









