Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा सडक किनारे खडे वाहनो से तेल चोरी करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को मय 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, चोरी किया गया 02 प्लास्टिक की कैनो में करीब 70 लीटर डीजल व 05 प्लास्टिक की खाली कैन व 01 पाईप हरे रंग का व घटना मे प्रयुक्त केन्टर MP13GB0986 के साथ गिरफ्तार किया गया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 26.05.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा सडक किनारे खडे वाहनो से तेल चोरी करने वाले अभियुक्तगण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर चोर नवाब खान पुत्र रफीक खान निवासी ग्राम मक्सी थाना मक्सी जिला शाजापुर मध्यप्रदेश उम्र 27 वर्ष को आरवी नार्थलैण्ड अन्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज

मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, चोरी किया गया 02 प्लास्टिक की कैनो में करीब 70 लीटर डीजल व 05 प्लास्टिक की खाली कैन व 01 पाईप हरे रंग का व घटना मे प्रयुक्त केन्टर MP13GB0986 बरामद हुए ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 26.05.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा सडक किनारे खडे वाहनो से तेल चोरी करने वाले अभियुक्तगण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर चोर नवाब खान पुत्र रफीक खान निवासी ग्राम मक्सी थाना मक्सी जिला शाजापुर मध्यप्रदेश उम्र 27 वर्ष को आरवी नार्थलैण्ड अन्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, चोरी किया गया 02 प्लास्टिक की कैनो में करीब 70 लीटर डीजल व 05 प्लास्टिक की खाली कैन व 01 पाईप हरे रंग का व घटना मे प्रयुक्त केन्टर MP13GB0986 बरामद हुए । अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि साहब मै मध्यप्रदेश के रहने वाला हूँ मै अपने साथियो के साथ मिलकर रात्रि में सडक किनारे खडे वाहनो में से डीजल चोरी करता हूँ । रात भी मै अपने साथियो के साथ डीजल चोरी करने के लिये आया था और काफी पीछे खडे 01 ट्रक से जिसका ड्राइवर सोया हुआ था हमने डीजल चोरी किया था और आगे बढ गये थे यही कुछ दूरी पहले हमारी गाडी डिवाइडर से टकराकर भोर के समय क्षतिग्रस्त हो गयी थी इसीलिये गाडी साईड मे लगाकर यहाँ खडी की थी कि आपने मुझे पकड लिया । साहब हम तेल चोरी कर सस्ते दाम मे बेच देते है । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button