थाना दादरी पुलिस द्वारा ग्रेन्डर गे डेटिंग ऐप से लोगो को फँसा कर उनको डरा धमाकर उनसे रुपये एठने कराने वाले 04 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व 02 अदद चाकू नाजायज व 01 अदद आई-फोन 15 प्रो बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 18.05.2025 को वादी श्री हर्ष सैनी पुत्र नरेश निवासी तुगलपुर थाना नालेज पार्क ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर की साईबर सैल से सूचना प्राप्ति के आधार पर बाबत अभियुक्तगण द्वारा गे डेटिंग एप्प के माध्यम से वादी को बुलाकर जबदस्ती रूपये ट्रांसफर कराने के सम्बन्ध मे थाना नालेज पार्क पर मु0अ0सं0 107/2025 धारा 309 (4) बीएनएस पंजीकृत हुआ । मुकदमा उपरोक्त के अनावरण हेतु श्रीमान डीसीपी ग्रे0नो0 महोदय के निर्देशन मे व श्रीमान एडीसीपी ग्रे0नो0 महोदय व श्रीमान एसीपी ग्रे0नो0 द्वितीय महोदय के निर्देशन मे टीम का गठन किया गया ।

*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 19.05.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे कार्यवाही करते हुए 01. दक्ष उर्फ कप्तान पुत्र विनोद निवासी एस्कोर्ट कालोनी दादरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष, 02. भूपेन्द्र उर्फ भूप्पी पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम गढी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 23 वर्ष, 03. जय राघव पुत्र भगत सिंह निवासी ग्राम धतूरी थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर हाल पता सूरज बिहार कालोनी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 23 वर्ष, 04. हनी पुत्र रघुराज निवासी मौहल्ला न्यादंरगंज थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष को जी0 टी0 रोड से चिटहैरा शमसान को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व 02 अदद चाकू नाजायज व 01 अदद आई-फोन 15 प्रो बरामद किया गया । अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि साहब हम grinder gay डेटिंग ऐप के जरिये व्यक्तियों को बुलाकर ये अवैध हथियार दिखाकर व डरा धमकाकर रूपये ले लेते है व ट्रासंफर करा लेते है । पिछले महीने 17.04.2025 को हमने हर्ष नाम के व्यक्ति से स्टेलर जिमखाना सोसायटी नॉलेजपार्क के पास कार में बैठाकर हथियार के बल पर डरा धमका-कर उसके फोन से 79 हजार रुपये आई-फोन हब दादरी दुकान के बार कोड पर ट्रांसर्फर करवा दिये थे और ये बरामद हुआ आई-फोन 15 प्रो रंग काला 64,000 रुपये में खरीद लिया था व 15000 रूपये कैश ले लिये थे तथा बाकि 24,500 रुपये कैफे के बार कोड पर करा दिये जिसको बाद मे जाकर कैश ले लिये। रूपये हमने घूमने-फिरने में खर्च कर दिये । इनके द्वारा अभी कुछ दिन पहले हापुड़ में ऐसे ही एक व्यक्ति को बुलाकर उससे 25000 रुपये और 01 सोने की चेन लूट ली थी । इसके अतिरिक्त भी इस गैंग के द्वारा अन्य घटनाए की गयी है । जिनकी जानकारी की जा रही है । अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।









