Blog

थाना दादरी पुलिस एवं स्वाट टीम ग्रेटर नोएडा द्वारा संयुक्त रूप से शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 04 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से 74 पेटी अंग्रेजी शराब आफीसर्स च्वाइस ब्लू हरियाणा राज्य (कीमत करीब 15 लाख रूपये) तथा 01 क्रेटा गाड़ी नं0 DL 9CAY0717 व 01 एमजी हेक्टर नं0 HR 98 7622 बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 29.04.2025 को थाना दादरी पुलिस एवं स्वाट टीम ग्रेटर नोएडा द्वारा संयुक्त रूप से शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 04 अभियुक्त 1. सूरज पुत्र विनोद चौधरी निवासी मौहल्ला मलिक चौक सुपौल थाना सुपौल जिला सुपौल बिहार उम्र 28 वर्ष, 2. अमित पुत्र महेश चन्द निवासी ग्राम पटा थाना मुरसान जिला हाथरस उम्र 21 वर्ष, 3. अमित पुत्र लक्ष्मी सिंह निवासी ग्राम वाद थाना सादाबाद जिला हाथरस उम्र 25 वर्ष, 4. अमित पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम समयपुर बादली मकान नं0 136/2 नियर प्राइमरी रोड बादली दिल्ली 42 उम्र को नंगला नैनसुख की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 74 पेटी अंग्रेजी शराब आफीसर्स च्वाइस ब्लू हरियाणा राज्य (कीमत करीब 15 लाख रूपये) तथा 01 क्रेटा गाड़ी नं0 DL 9CAY0717 व 01 एमजी हेक्टर नं0 HR 98 7622 बरामद हुए ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 29.04.2025 को थाना दादरी पुलिस एवं स्वाट टीम ग्रेटर नोएडा द्वारा संयुक्त रूप से शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 04 अभियुक्त 1. सूरज पुत्र विनोद चौधरी निवासी मौहल्ला मलिक चौक सुपौल थाना सुपौल जिला सुपौल बिहार उम्र 28 वर्ष, 2. अमित पुत्र महेश चन्द निवासी ग्राम पटा थाना मुरसान जिला हाथरस उम्र 21 वर्ष, 3. अमित पुत्र लक्ष्मी सिंह निवासी ग्राम वाद थाना सादाबाद जिला हाथरस उम्र 25 वर्ष, 4. अमित पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम समयपुर बादली मकान नं0 136/2 नियर प्राइमरी रोड बादली दिल्ली 42 उम्र को नंगला नैनसुख की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 74 पेटी अंग्रेजी शराब आफीसर्स च्वाइस ब्लू हरियाणा राज्य (कीमत करीब 15 लाख रूपये) तथा 01 क्रेटा गाड़ी नं0 DL 9CAY0717 व 01 एमजी हेक्टर नं0 HR 98 7622 बरामद हुए । अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि साहब ये शराब हरियाणा से कम दामों पर लाकर बिहार ले जाकर लोगों को अधिक दामों पर बेचकर लाभ कमा लेते हैं यह शराब हम हरियाणा से ला रहे थे और हम बुलन्दशहर की तरफ जा रहे थे कि आपने पकड लिया । अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button