थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा वादी को व्हाट्सअप ग्रुप पर जोड़कर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर वादी से 55,00,194 रुपए की धोखाधड़ी/ ठगी करने वाला 01 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 11.02.2025 को थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर 55,00,194 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाला 01 शातिर साइबर अपराधी सतीश पुत्र ओमकार को सेक्टर-62 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 20.08.2024 को वादी मुकदमा द्वारा थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 83/2024 धारा 419, 420 आईपीसी व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृज कराया गया था, जिसमें वादी द्वारा बताया गया था कि अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से वादी से संपर्क किया गया था और वादी को व्हाट्सअप पर जोड़कर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर 55,00,194 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी की गयी थी। जिसके सम्बंध में थाना साइबर क्राइम में अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में पाया गया कि पकड़े गए अभियुक्त सतीश पुत्र ओमकार के खाते में धोखाधड़ी से सम्बन्धित धनराशि 2,00,000 रुपये ट्रांसफर हुये हैं। अभियुक्त सतीश के बैंक खाते के विरुद्ध एनसीआरपी पोर्टल पर कुल 06 शिकायते विभिन्न राज्यों से होना पाया गया है तथा थाना साइबर क्राइम लखनऊ के एक अन्य अभियोग में भी अभियुक्त की संलिप्तता पायी गयी है।









