थाना बिसरख पुलिस द्वारा फर्जी कागजात तैयार करके जमीन को फर्जी तरीके के बेचने के उद्देश्य से सौदा करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी कागजात, आधार कार्ड, पेन कार्ड, किसान बही, खसरा, खतोनी की फर्जी कापी बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
घटना का संक्षिप्त विवरण- अभियुक्तगण द्वारा ग्राम शाहबेरी के खसरा 168 में 2.009 हेक्टेयर भूमि जो श्री मुजाहिद हुसैन पुत्र स्व0 जाहिद हुसैन खाँ निवासी शाहबेरी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर हालपता- कस्बा डासना जिला गाजियाबाद जो वर्तमान में नगर पंचायत डासना के चेयरमैन है की जमीन को फर्जी मुजाहिद हुसैन खाँ के नाम से फोटो लगाकर, पेन कार्ड, आधार कार्ड, किसान वही
,
खसरा व खतोनी को कूचरचित तरीके से तैयार कराकर सभी अभियुक्तगण के द्वारा फर्जी कागजात तैयार कराने के बाद उपरोक्त जमीन को करीब 95 करोड रूपये में बिक्रय करने की साजिश विगत वर्ष 2023 से की जा रही थी। वादी मुकदमा द्वारा उक्त जमीन का फर्जी कागजात के आधार पर जमीन का विक्रय करने वाले अभियुक्तगण के विरूद्ध दिनांक 28.2.2025 को थाना बिसरख पर शिकायत की थी वादी के प्रार्थना पत्र पर अंकित आरोप जाँच से सही पाये

जाने दिनांक 04.03.2025 को थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 151/2025 धारा 318(4),338,336(3),340(2),61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*- दिनांक 04.03.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा अभियुक्तों राकेश कुमार पुत्र हरीराम 2. सिराजूद्दीन पुत्र सद्दीक 3.महेन्द्र कुमार पुत्र किद्वा सिंह को ग्राम शाहबेरी के खसरा 168 कार से आकर जमीन का भौतिक सत्यापन करने की कार्यवाही करते गिरफ्तार किया गया।









