Blog

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा मोबाईल फोन पर विडियो कॉल कर, अश्लील विडियो बनाकर, विडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना/कार्यवाही का विवरण-*
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दिनाँक 22-03-2024 की रात्रि में मृतक शिवांश महेन्द्रा पुत्र अनुज महेन्द्रा निवासी 204 टावर 10 ग्रान्ड फोर्टअपार्टमेन्ट सिग्मा 4 के मोबाईल फोन पर विडियो कॉल के दौरान अश्लील विडियो बनाकर विडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध धन की मांग की गयी थी जिस पर मृतक शिवांश द्वारा सोसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा पर मु0अ0सं0 119/24 धारा 306 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। जिसका सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त 1. अमित बर्मन पुत्र अनिल बर्मन पता- सी- 399 हंसमार्ग मालवीय नगर जयपुर उम्र 26 वर्ष, 2. संजीव बदौतिया पुत्र राजेन्द्र कुमार बदौतिया निवासी 6/61 हरिमार्ग मालवीय नगर जयपुर उम्र-23 वर्ष को दौराने दबिश व तलाश मालवीय नगर जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण का एक गिरोह है अमित बर्मन, संजीव बतौतिया, तौफिक व एक अन्य व्यक्ति इस गिरोह के सदस्य है दिनाँक 22-03-2024 की रात्रि में मृतक शिवांश उपरोक्त के मोबाईल फोन पर एक मोबाईल नम्बर से वाट्सऐप विडियो कॉल की गयी जिसमें अभियुक्तो द्वारा विडियो कॉल के दौरान शिवांश की अश्लील फोटो व विडियो बना ली गयी । जिसे वायरल करने के नाम पर शिवांश से लगभग 25 हजार रुपये बैंक खातो में ट्राँसफर कराये गये । उक्त अभियुक्तगण द्वारा 25 हजार रुपये ट्राँसफर करवाने के बाद मृतक से और अधिक पैसो की डिमाण्ड की गयी । डिमाण्ड पूरी न कर पाने व अपनी इमेज को बचाने के चलते मृतक ने उसी रात आत्महत्या कर ली जिसका शव दिनाँक 23-03-2024 को ढकिया बाबा गोल चक्कर के पास नाले में मिला था। घटना के सम्बन्ध में परिजनों की तहरीर पर मु0अ0स0 119/2024 धारा 306 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये टीम का गठन किया गया । विवेचना में साक्ष्य संकल्न के आधार पर अभियुक्त अमित बर्मन, संजीव बतौतिया, तौफिक व एक अन्य अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया तथा अभियोग में धारा 420,120 बी भादवि की बढौत्तरी की गयी । दिनांक 31.03.2024 को अभियुक्त अमित बर्मन व संजीव बदौतिया को मालवीय नगर जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है ।

 

Related Articles

Back to top button