Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी की घटना का 04 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाले चोर को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये हुए 3,57,260 रूपये बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 30.10.2024 को वादी श्री अजय कुमार शर्मा पुत्र स्व0 रामकुमार शर्मा नि0 जारचा रोड दादरी गौ0बु0नगर ने एक प्रार्थना पत्र बावत अज्ञात चोर द्वारा वादी के चेम्बर में मेज की दराज से 3,61,000 रूपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दाखिल किया । प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 0518/2024 धारा 305 बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 30.10.2024 को वादी श्री अजय कुमार शर्मा पुत्र स्व0 रामकुमार शर्मा नि0 जारचा रोड दादरी गौ0बु0नगर ने एक प्रार्थना पत्र बावत अज्ञात चोर द्वारा वादी के चेम्बर में मेज की दराज से 3,61,000 रूपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दाखिल किया । प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 0518/2024 धारा 305 बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया । थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 04 घण्टे के अन्दर अभियोग का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाले शातिर चोर दीपक कुमार पुत्र जयवीर निवासी महेश शर्मा का किराये का मकान मौहल्ला न्यादरगंज नियर देवता वाली गली कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर मूल निवासी गांव पूठरी कला थाना अहमदगढ जिला बुलन्दशहर उम्र 28 वर्ष को चोरी किये हुए 3,57,260 रूपयो के साथ उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर अभि0 ने बताया कि साहब मैं आज दिनांक 30.10.2024 को अजय कुमार शर्मा के चैम्बर में गया था, जब अजय पैसे गिन रहा था तो मैने देख लिया था और जैसे ही अजय अपने चैम्बर से बाहर गया तो मैं पोंछा लेने के बहाने अन्दर गया और मेज की दराज को खींचकर देखा तो खुला हुआ था जिसके अन्दर 500 के नोटो की गड्डी रखी थी । जिनको मैने अपनी बनियान व शर्ट के अन्दर डालकर पैसे चोरी करके वहां से निकल गया और उन पैसों को लाकर मैने अपने घर में छिपा दिया था। कुछ पैसे इनमे से मैने खर्च कर दिये । माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button