Blog

थाना बीटा 2 पुलिस/सीआरटी टीम द्वारा फर्जी न्यूज के नाम पर अवैध धन की उगाही करने वाले गैंग का पर्दाफाश तीन अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से अवैध उगाही के 6,30,000/- रूपये नकद, घटनाओं से सम्बन्धित दो लग्जरी गाडियाँ, गैंग सरगना की 14 गाडियों की आरसी, फोटो व हस्ताक्षर सहित पर्चा बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

कार्यवाही का विवरण-*

20.01.2025 को सीआरटी टीम गौतमबुद्धनगर व थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा फर्जी न्यूज चलाने व गैंग सरगना रवि काना के नाम से धौंस जमाकर जान से हाथ धो बैठने की धमकी देने व फर्जी/भ्रामक न्यूज चलाने का भय दिखाकर अवैध धन की उगाही करने वाले गैंग के तीन अभियुक्तों 1. पंकज पारासर पुत्र राजकरण पाराशर निवासी क्यू 42 सीनियर सिटीजन सोसायटी सेक्टर फाई-2 थाना बीटा-2 ग्रे0नो0 गौतनबुद्धनगर 2.देव शर्मा पुत्र भीष्म देव शर्मा निवासी वेदपुरा थाना ईकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर 3.अवधेश सिसोदिया पुत्र सतपाल सिसोदिया निवासी डी-84 डेल्टा-1 थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर को भिन्न भिन्न स्थानों से अवैध उगाही के 6,30,000/- रूपये नकद, घटनाओं से सम्बन्धित दो लग्जरी गाडियाँ, गैंग सरगना रवि काना की 14 गाडियों की आरसी, 12 फोटो व हस्ताक्षर सहित पर्चा बरामद हुए हैं। अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का विवरण-*
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनका एक गिरोह है गिरोह का सरगना रवि नागर उर्फ रवि काना है अभियुक्तगण इस गैंग के सक्रिय सदस्य हैं गिरोह का सरगना वर्तमान में जेल में निरूद्ध है। वर्तमान में अभियुक्तगण ही गैंग का संचालन कर रहे हैं जो रवि नागर उर्फ रवि काना के नाम से धौंस जमाकर जान से हाथ धो बैठने की धमकी देने व फर्जी/भ्रामक न्यूज चलाने का भय दिखाकर अवैध धन की उगाही करते हैं । दिनांक 08.11.2024 को अभियुक्तगण द्वारा मनोज कुमार नामक व्यक्ति को बाइट देने के नाम पर परीचौक बुलाकर अपने आप को रवि काना का आदमी बताते हुये अवैध उगाई की मांग करना न देने पर ट्राइसिटी के पोर्टल पर फर्जी/भ्रामक खबर चलाने की धमकी दी गयी एवं रूपये न देने पर शूटर भेजकर जान से मरवा देने की धमकी दी गयी जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0-32/2025 धारा 308(5) बीएनएस अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया। दिनांक 20.01.2025 को सीआरटी टीम गौतमबुद्धनगर व थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा अभियुक्तों पंकज पारासर , देव शर्मा , अवधेश सिसोदिया को सैक्टर 37 नोएडा व ।ज्ै गोल चक्कर थाना बीटा-2 से अवैध उगाही से प्राप्त 6,30,000/- रूपये नकद, घटनाओं से सम्बन्धित दो लग्जरी गाडियाँ, गैंग सरगना रवि काना की 14 गाडियों की आरसी, 12 फोटो व हस्ताक्षर पर्चा सहित गिरफ्तार किया गया है।

*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ व विवेचना के दौरान अभियुक्तगण व उनके साथियों से लगभग 15 से 20 संदिग्ध बैंको के खाते प्राप्त हुये है जिनमें रवि काना गिरोह की अवैध धनराशि ट्रॉजक्शन के साक्ष्य मिले है उक्त अवैध धन से यह लोग अवैध गतिविधियों में संलिप्त थे तथा रवि काना से फोन कॉल रिकार्ड में वार्ता की पुष्ठि हुयी है। अभियुक्तों की अन्य मामलों में संलिप्त होने के पर्याप्त साक्ष्य मिले है। अभियुक्तगण रवि काना गिरोह के अवैध धनराशि अपने व्यवसायिक कार्यों में इस्तेमाल करके अभियुक्त रवि काना व उसके गिरोह के सदस्यों को संरक्षण देते थे।

 

Related Articles

Back to top button