थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त की निशादेही से घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित ईंट व टी-शर्ट बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा अभियुक्त कुलदीप पुत्र रामचन्द्र को सिग्मा गोल चक्कर के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशादेही से कासना बस स्टैण्ड के पास बने सार्वजनिक शौचालय के पास से घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित ईंट व टी-शर्ट बरामद हुई हैं।
*घटना का विवरण*
दिनांक 10/08/2024 को शाम के समय विकास पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी गाँव संडॉव थाना कुडवार जिला सुल्तानपुर हाल निहाली का मकान कासना गौतमबुद्धनगर अपने मित्र/अभियुक्त कुलदीप उपरोक्त के साथ कासना बस स्टैण्ड पर गया था जहाँ पर दोनों की पी-खाकर आपस में कहा सुनी हो गयी थी । जिस कहासुनी में अभियुक्त कुलदीप ने विकास को पास में पडी ईंट उठाकर फेंककर मारी जो विकास के चहरे व सिर पर लगी और विकास का सिर सडक के किनारे पर जा लगा और विकास की समय करीब 22.40 बजे ग्रेटर नोएडा बस स्टैण्ड के सामने सीएनजी पम्प के पास ही मृत्यु हो गयी । घटना के सम्बन्ध में मृतक विकास के भाई द्वारा तहरीर दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 325/2024 धारा 105 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।









