थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा लैपटॉप/मोबाइल फोन चोरी करने वाले 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से 01 लैपटॉप, 03 मोबाइल फोन चोरी के व नाजायज असलाह बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा आज दिनांक 10.06.2024 को दौराने चैकिंग अभियुक्त 1. जाविर पुत्र नुजामुद्दीन 2. बबलू पुत्र लल्लू को नट मढैया गोल चक्कर थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये 03 मोबाइल फोन व 01 लैपटाप एवं 01 तमंचा ,01 कारतूस जिंदा नाजायज बरामद हुए हैं ।
*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं जो कि पीजी/मकानों की रेकी करके दरवाजा/खिडकी खोलकर सोये हुए व्यक्तियों के मकान/ पीजी से लैपटाप व मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं एवं मौके पर पकडे जाने के डर से नाजायज असलाह भी रखते हैं ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.जाविर पुत्र नुजामुद्दीन निवासी थलिया नंगला थाना मुसाझार जिला बदायुं हाल पता खजूरी थाना खजूरी जिला नई दिल्ली
2.बबलू पुत्र लल्लू निवासी जमरई थाना गिरवा जिला बांदा उ0प्र0 हाल पता म0न0-79 ब्लाक बी स्वर्ण नगरी थाना बीटा 2 ग्रे0नो0 गौतमबुद्धनगर









