थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा वाहन चोर सरगना सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 02 मो0सा0 बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 14.08.2024 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये
वाहन चोर अभियुक्तों 1. रोहित पुत्र उदयवीर निवासी संजय विहार कुलैसरा थाना ईकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर 2. मोनू खान पुत्र कलुआ निवासी- गली नं0-2 मस्जिद वाली गली सुतियाना थाना ईकोटेक -3 जिला गौतमबुद्धनगर को नट मढैया गोलचक्कर के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी 02 स्पलैण्डर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का विवरण*
अभियुक्तगण शातिर किस्म का वाहन चोर हैं जिनमें अभियुक्त रोहित गिरोह का सरगना है। मोनू खान गिरोह का सक्रिय सदस्य है जो कि रेकी करके मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है एवं पकडे जाने व धोखा देने की नियत से चोरी की गयी मोटर साइकिलों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं









