Blog

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा, स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 07.01.2024 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये रवि काना गैंग के अभियुक्त विक्की उर्फ दौलतराम पुत्र नानक चन्द को एटीएस गोलचक्कर के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है।

*घटना का विवरण*

अभियुक्त शातिर किस्म का स्क्रैप माफिया हैं जिनका एक सक्रिय गैंग है इस गैंग का गैंग लीडर रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना पुत्र यतेन्द्र निवासी ग्राम दादूपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर है एवं 1.राजकुमार नागर 2.तरून छोंकर 3.अमन 4.विशाल 5.अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह 6.महकी नागर उर्फ महकार 7.अनिल 8.विक्की 9.अफसार 10.राशिद अली 11.आजाद नागर 12.प्रहलाद 13.विकास नागर 14.कु0 काजल झा 15.मधु, इस गैंग के सदस्य है जो सरिया व स्क्रैप के अवैध व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है, अभियुक्त विक्की उर्फ दौलतराम जो नांकों एवं चौराहों पर खडे होकर गैंग लीडर रवि काना के अवैध माल/स्क्रैप को ट्रकों निकलवाने व उनकी स्थिति गैंग लीडर रवि काना को बताने का कार्य करता है । इस गैंग के विरूद्ध थाना बीटा-2 पर मु0अ0स0 002/2024 धारा 2(b)I,2(b)iii,2(b)iv,2(b)viii,2(b)xi , 2(b)xii/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 बनाम 16 नफर अभियुक्त उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। गिरोह के सदस्य/ अभियुक्तगण अनिल, राजकुमार नागर , विकास नागर , आजाद नागर , राशिद अली व अफसार अली को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है ।

 

Related Articles

Back to top button