Blog

थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस व शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ के सम्बन्ध में

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*आज दिनांक 29.08.2025 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा चौकी एनआईबी के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी एक संदिग्ध स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति सामने से आता हुआ दिखाई दिया जिसपर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस टीम को देखकर सर्विस रोड से गोल चक्कर सेक्टर-62 की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उपरोक्त अभियुक्त की स्कूटी डिवाइडर से टकराकर गिर गयी जिसपर उपरोक्त अभियुक्त द्वारा खुद को घिरा हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।

पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान अजय ईश्वर पुत्र ज्ञान सिंह निवासी जे ब्लाक, न्यू सीलमुर, दिल्ली उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुयी है। अभियुक्त के कब्जे से 4000 रूपये नगद व चोरी की एक स्कूटी रजि0 नं0 डीएल-3-एसबीएक्स-2333 व एक अवैध तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*

*पूछताछ के दौरान अभियुक्त अजय ईश्वर द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी अमन और विजय के साथ मिलकर चोरी की स्कूटी पर सवार होकर राहगीरो को तमंचा दिखाकर चैन/मोबाइल फोन छीन लेते है। इनके द्वारा बरामद स्कूटी को हेडगेवा अस्पताल दिल्ली के पास से करीब 04 वर्ष पूर्व चोरी किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना ई-पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट क्राईम ब्रांच दिल्ली पर एफआईआर नं0 029754/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त अमन व विजय ने मिलकर बी ब्लाक मार्केट सेक्टर-62 से दिनांक 25.08.2025 को शाम के समय एक व्यक्ति से उसकी चैन छीनी थी। अभियुक्तों के संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button