Blog
बुलंदशहर: देहात थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

जादुई सिक्के के अंधविश्वास में नौकर ने साथी के साथ मिलकर की थी निर्मम हत्या।
मृतक राजीव गर्ग के यहां नौकरी करता था हत्यारोपी, राजीव व उसके फूफा सुधीर का हुआ था कत्ल।
राजीव के पास मौजूद पुराने सिक्के पर थी क़ातिल की नज़र, सिक्के में शक्ति मानता था आरोपी।
1 अप्रैल को देहात कोतवाली क्षेत्र में नहर की पुलिया से बरामद हुए थे फूफा-भतीजे के लहूलुहान शव।
चाकु से गोदकर की गई हत्या, पुलिस ने दोनों आरोपी गिरफ्तार कर आला क़त्ल बरामद किया।
बुलंदशहर एसओजी व देहात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ घटना सफल अनावरण।