
दादरी। कस्बा चौकी दादरी क्षेत्र के अंतर्गत महिलाओं के साथ लूटपाट व चोरी की घटनाओं से लोगों की नींद उड़ा रखी है। करीब 10 दिन पहले कस्बा चौकी दादरी से चंद कदमों की दूरी पर चोर मंदिर में लगी गणेश की मूर्ति को चोरी करके ले गए। लेकिन शिकायत मिलने के बाद भी दादरी पुलिस ने 10 दिन बाद भी चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

जानकारी के अनुसार कस्बा चौकी दादरी से कुछ ही दूरी पर अनाज मंडी में पुराना मंदिर है। मंदिर परिसर में गणेश जी की मूर्ति लगी हुई थी। जिसे अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। मंदिर में चोरी हो जाने की सूचना कस्बा पुलिस को दी। लेकिन घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। मंदिर से कुछ ही दूरी पर सीसीटीवी कैमरे में एक युवक संदिग्ध रूप से दिखाई दे रहा है। मंदिर में चोरी हो जाने की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को नहीं है। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है

कि चोरी की सूचना कस्बा पुलिस को दी थी। गौरतलब है कि कस्बा चौकी क्षेत्र में एक माह के अंदर बदमाशों ने महिलाओं के साथ लूटपाट व चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी घटना का कोई खुलासा नहीं कर पाई है। जबकि पुलिस ने कुछ घटनाओं का तो मुकदमा दर्ज भी नहीं किया है।

जिसका सीधा-सीधा लाभ बदमाशों को मिल रहा है। और बदमाश बेलगाम होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय लोगों की माने तो कस्बा चौकी प्रभारी की कार्य शैली को लेकर शहर के लोग खुश नहीं है।









