पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 25.02.2025 को डीसीपी सेंट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी-2 सेंट्रल नोएडा श्रीमती दीक्षा सिंह द्वारा
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि ,होली व रमजान के दृष्टिगत थाना बादलपुर में संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गई। मीटिंग में उपस्थित संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद करते हुए उन्हे आगामी त्यौहारों को शांति पूर्वक मनाने व किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाने के बारे में बताया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति द्वारा धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

सभी लोगों से अपील करते हुए उन्हे समझाया गया कि सुरक्षा के दृष्टिगत सोसाइटी व आसपास कैमरे लगवाये जिससे सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ हो सके साथ ही उनके द्वारा सम्मानित व्यक्तियों से अपील की गयी कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे और सभी लोग त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से मना सके।









