पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र के पर्यवेक्षण में डीसीपी
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

ग्रेटर नोएडा श्री साद मियां खान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा जोन के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रावण मास में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
कांवड़ रूट पर लगातार भ्रमणशील रहकर पुलिस अधिकारियों द्वारा मार्गों पर स्थित शिविरों में साफ-सफाई, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता आदि मूलभूत सुविधाओं की नियमित जांच की जा रही है। साथ ही कंट्रोल रूम से मार्गों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी भी लगातार की जा रही है।
पुलिस अधिकारी कांवड़ शिविरों में विश्राम कर रहे एवं अपने-अपने गंतव्य को जा रहे शिव भक्तों से वार्ता कर उनके कुशलक्षेम की जानकारी ले रहे है तथा उनका उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है। साथ ही कांवड़ रूट पर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण कर उन्हें
और अधिक प्रभावी एवं सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और वे सकुशल एवं सरलता से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।