Blog
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, हीट वेव के रेड अलर्ट के दृष्टिगत दोपहर में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को गर्मी और डिहाइड्रेशन से बचाव हेतु ORS(इलेक्ट्रॉल), जूस, छाछ/लस्सी एवं नारियल पानी का वितरण किया गया। यह अभियान आगामी दिनों में रेड अलर्ट जारी रहने तक निरंतर चलाया जाएगा।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
हीट वेव का रेड अलर्ट जारी होने के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस अधिकारीगण द्वारा दोपहर के समय विभिन्न स्थानों पर यातायात ड्यूटी कर रहे यातायात

पुलिसकर्मियों व सभी थानों पर पीआरवी, लैपर्ड, पेट्रोलिंग आदि ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को गर्मी व लू से बचाव हेतु छाता, डिहाइड्रेशन से बचाव हेतु ORS(इलेक्ट्रॉल), जूस, छाछ/लस्सी एवं नारियल पानी आदि वितरित किए गए।

यह अभियान आगामी दिनों में रेड अलर्ट जारी रहने तक निरंतर चलाया जाएगा। सभी पुलिसकर्मियों को छाता लगाकर ड्यूटी करने, पोषण युक्त भोजन करने, सीधी धूप के सम्पर्क में आने से बचकर

डयूटी करने व स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या आने पर तुरंत संबंधित अधिकारी को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है।









