पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक 17/11/2023 को थाना क्षेत्र बिसरख में पुलिस चौकी एस्टर सेक्टर-3 एवं न्यायालय एसीपी 2 कार्यपालक मजिस्ट्रेट सेंट्रल नोएडा नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
उपरोक्त नवनिर्मित पुलिस चौकी के कार्यशील होने से आस-पास के सेक्टरों व गांवों में रहने वाले व्यक्तियो को तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होगी। नव निर्मित पुलिस चौकी पर आस-पास के सभी नागरिकों, पीड़ितों व महिलाओं एवं बच्चो की त्वरित सुनवाई हेतु पुलिस उपनिरीक्षक व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति की गई है।
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने पुलिस चौकी के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि जैसे-जैसे कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का विस्तार हो रहा है और अधिक लोग शहर के नए सेक्टरों में रहने आ रहे हैं एवं नये स्कूल भी स्थापित हो रहे हैं,
यह महत्वपूर्ण है कि पुलिस का बुनियादी ढांचा भी विस्तार के साथ गति बनाए रखे। इस नई पुलिस चौकी के साथ प्रभावी ढंग से नियंत्रण करने में सक्षम होंगे।
इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था श्री आनन्द कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री बबलू कुमार, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा श्रीमती सुनीति सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा श्री हृदेश कठेरिया व अन्य पुलिस अधिकारीगण रहें।