पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था के साथ नववर्ष के दृष्टिगत डीएलएफ मॉल, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया व अन्य भीड़ भाड़ स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 28.12.2023 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था श्री आनन्द कुलकर्णी, डीसीपी नोएडा श्री हरीश चन्दर, एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र व एसीपी नोएडा प्रथम एवं मय पुलिस बल के साथ नववर्ष के दृष्टिगत डीएलएफ मॉल, जीआईपी मॉल,

गार्डन गैलेरिया व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों का भ्रमण करते हुए मॉल व आसपास के प्रतिष्ठानो की अंदर व बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सभी मुख्य स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था, मार्ग व्यवस्था व यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई

तथा मॉल के अंदर, मेट्रो स्टेशन व अन्य भीड़भाड़ वाले सभी स्थानों पर प्रतिदिन बीडीएस टीम व स्निफर डॉग द्वारा चेकिंग कराए जाने, मॉल के अंदर नेट लगाने हेतु व सुरक्षा कर्मियों को पर्याप्त संख्या में तैनात करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।









