Blog

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा जिला जज श्री अवनीश सक्सेना व डीएम गौतमबुद्धनगर श्री मनीष कुमार वर्मा व अन्य पुलिस अधिकारीगण के साथ सखी वन स्टॉप सेन्टर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया गया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 21/02/2025 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा जिला जज श्री अवनीश सक्सेना व डीएम गौतमबुद्धनगर श्री मनीष कुमार वर्मा व अन्य पुलिस अधिकारीगण के साथ सेक्टर-62 स्थित सखी वन स्टॉप सेन्टर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान वहां मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए संबंधित को निर्देशित किया गया कि सम्प्रेक्षण गृह में रहने वाले सभी बच्चो की सभी जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जाए।

बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनकी शिक्षा पर भी जोर दिया जाए जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके और वह भविष्य में एक बेहतर नागरिक बन सके। सभी बच्चों के लिए पर्याप्त संख्या में पाठन सामग्री, खेलकूद की सामग्री, निशुल्क विधिक सहायता सम्प्रेक्षण गृह में ही उपलब्ध कराई जाए।

पुलिस कमिश्नर द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर में रहने वाली सभी महिलाओं से वार्तालाप करते हुए उनका कुशलक्षेम लिया गया तथा सेंटर के संचालकों को निर्देशित किया गया कि सेंटर के अंदर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। वहां रहने वाली सभी महिलाओं की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए तथा समय-समय पर उनकी काउंसलिंग की जाए।

सभी महिलाओं को जरूरत के हिसाब से कानूनी, चिकित्सा और मानसिक काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की जाए। हिंसा से पीड़ित महिलाओं की विशेष को काउंसलिंग करते हुए ऐसी महिलाओं को सकारात्मक माहौल प्रदान करने का प्रयास किया जाए।

सभी अधिकारीगण द्वारा बचपन डे केयर सेंटर में जाकर दिव्यांग बच्चो के साथ मुलाकात की गई। सभी बच्चो की शिक्षा, स्वास्थ्य तथा समग्र विकास के लिए, बच्चो की प्रतिभा को उभारने, उन्हे बेहतर अवसर प्रदान करने, शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराने और बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए वहां उपस्थित शिक्षकगण व संस्था के लोगो से वार्तालाप कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

 

Related Articles

Back to top button