Blog

पुलिस आयुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से आज फूल मंडी फेस-2 नोएडा में पहुंच कर ई.वी.एम./वीवीपैट की तैयारी (कमिश्निंग) कार्य का लिया जायजा

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

15 अप्रैल, 2024 को ई.वी.एम./वीवीपैट मशीनों को वेयरहाउसों से फूल मंडी फेस-2 नोएडा किया जा रहा है शिफ्ट

16 अप्रैल 2024 से फूल मंडी फेस-2 नोएडा में किया जाएगा कमिशनिंग कार्य

15 अप्रैल, 2024 को ई.वी.एम./वीवीपैट वेयरहाउस कलेक्ट्रेट सूरजपुर व फूल मंडी में प्रत्याशी एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधि रहे उपस्थित।

गौतम बुद्ध नगर, 15 अप्रैल 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करने के उद्देश्य से आज पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से ई.वी.एम./वीवीपैट मशीनों को वेयरहाउसों से फूल मंडी फेस-2 नोएडा में शिफ्ट किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा फूल मंडी नोएडा फेस 2 में बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए अलग-अलग स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए पुलिस कमिश्नर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम कक्ष, मीडिया कक्ष, अधिकारी कक्ष एवं कर्मचारी कक्ष में सभी मूलभूत सुविधाएं ससमय दुरुस्त कर ली जाए तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही बेरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा, पार्किंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने स्ट्रांग रूम के प्रवेश द्वार में सुरक्षा के पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने तथा स्ट्रांग रूम में केवल अधिकृत व्यक्ति को ही समुचित रूप से जाँच आदि के उपरांत प्रवेश देने के निर्देश दिए ताकि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराया जा सके।
ज्ञातत्व हो कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सम्पन्न कराने हेतु जनपद गौतमबुद्धनगर में अवस्थित 61-नोएडा, 62-दादरी एवं 63-जेवर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की ई.वी.एम./वीवीपैट की तैयारी (कमिशनिंग) का कार्य फूल मण्डी, फेस-।। नोएडा में 16.04.2024 से किया जायेगा। इस कार्य हेतु 15.04.2024 को प्रातः 09.00 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित वेयरहाउस से ई.वी.एम. / वीवीपैट को फूल मण्डी, फेस-2 नोएडा को ले जाया जा रहा है एवं प्रातः 10.00 बजे से कार्य समाप्ति तक ई.वी.एम. /वीवीपैट को विधानसभा वार सुव्यवस्थित तरह से रखने का कार्य फूल मण्डी, फेस-2 नोएडा स्थित हॉलों में किया जा रहा है। इस अवसर पर समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण उपस्थिति रहे। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त सुनीति, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण, मंडी सचिव संजय कुमार सिंह एवं प्रशासन व पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button