Blog

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा ईगल मोबाईल पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुये आधुनिक व तकनीकी रूप से दक्ष एवं सुदृढ बनाने हेतु ईगल टीम को एवं अन्य पुलिस शाखाओं के प्रभारियों को आधुनिकतम टैबलेट (261) वितरित करते हुये 26 ईगल लेपर्ड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 22.12.2023 को पुलिस मुख्यालय सूरजपुर से पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री बबलू कुमार व पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा श्रीमती सुनिति सिंह , एडीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री हृदेश कठेरिया व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ कमिश्नरेट में अपराध व

अपराधियों पर रोकथाम/सतत् निगरानी व आपराधिक अभिसूचना संकलित करने तथा प्रभावी नियंत्रण रखे जाने के उद्देश्य से तैयार की गयी ईगल मोबाइल टीम को ब्रीफ करते हुये 26 ईगल मोबाईल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा आज कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के समस्त थानों को और आधुनिक व तकनीकी रूप से दक्ष एवं सुदृढ बनाने हेतु प्रत्येक थाने पर थानाध्यक्ष, थाना कार्यालय, साईबर हेल्प डेस्क, ईगल मोबाइल, समस्त चौकी एवं हल्का प्रभारी हेतु आधुनिकतम टैबलेट (कुल 261) आवंटन किया गया है।

उक्त के क्रम में पूर्व में समस्त राजपत्रित अधिकारियों को टैबलेट एवं लैपटॉप वितरण किया जा चुका है। यह नवीनतम उपकरण विभाग के कर्मचारियों को तात्कालिक तकनीकी ज्ञान और त्वरित एवं सही निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करने में मदद करेंगे। कमिश्नरेट गौतबुद्धनगर पुलिस के समस्त अधिकारी आधुनिक विवेचनात्मक तकनीक मे दक्ष हो पाये और अपराधियों पर निगरानी, नियंत्रण एवं रोकथाम कर सके तथा जनसामान्य की समस्याओं का आधुनिक तकनीक की मदद से त्वरित निस्तारण कर सके।

कमिश्नरेट के अन्तर्गत स्थित सभी 26 थानों को एक-एक ईगल मोबाईल लेपर्ड व प्रशिक्षित पुलिस कर्मी प्रदान किये गये है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा ईगल को उनके मुख्य उद्देश्य से अवगत कराते हुये ब्रीफ किया गया कि कर्मी अपने अपने थाना क्षेत्रों में अपराध व अपराधियो की सूचना एकत्र करें, डोजियर भरना,

जेल से छुटकर/जमानत पर आये अपराधियों/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, सूचीबद्ध माफियाओं की कार्यशैली पर निगरानी रखना, माफियाओं के आय के स्त्रोत की सूचना रखना एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों की सूचना संकल कर अपने थाना प्रभारियों व सहायक पुलिस आयुक्त को देते हुये डीसीआरबी कन्ट्रोल रूम को भी प्रेषित करेंगे। जिससे अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अपराध व अपराधियों पर प्रहार किया जा सके। जिसके नोडल अधिकारी पुलिस उपायुक्त अपराध को नियुक्त किया गया है।

अपराधियों की कार्यशैली की सूचना संकल एवं सत्यापन के दृष्टिगत ईगल मोबाईल पर नियुक्त कर्मियों को त्रिनेत्र ऐप की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में पूर्णरूप से अवगत कराया गया है जिससे सूचना संकल एवं सत्यापन के अभियान को गति प्रदान की जा सके ।

 

Related Articles

Back to top button