थाना जेवर पुलिस व स्वाट टीम कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा षड्यंत्र के तहत किसान परिवार को अपहृत कर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में बंदी प्रत्यक्षीकरण (हैबियस कार्पस) रिट डलवाकर जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के विकास, अधिगृहण, विस्थापन एवं पुनर्वास में व्यवधान उत्पन्न कर क्षेत्र में अपना दबदबा व वर्चस्व बनाकर अनैतिक आर्थिक लाभ लेने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अपहृत तीनों व्यक्ति सकुशल बरामद कर 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
घटना का संक्षिप्त विवरण-
जेवर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के स्टेज 01, फेज 01 के विस्थापित 06 गांवो के सभी परिवारों को आरआर साइट जेवर में पुनर्वासित किया गया है, परन्तु ग्राम रोही निवासी श्री हंसराज व हंसराज के परिवार को वहां जाने में आपत्ति थी। हंसराज के परिवार में हंसराज के अतिरिक्त 03 अन्य सदस्य पत्नी श्रीमती कमलेश देवी, पुत्र सौरभ एवं सोनू है। पिछले 03 वर्ष से श्री हंसराज व हंसराज का परिवार जेवर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की बाउन्ड्री वाल के अन्दर निवास कर रहा था।

उपजिलाधिकारी जेवर द्वारा दिनांक 29.05.2025 को उक्त परिवार को जेवर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर से हटाकर आरआर साईट में हंसराज को आवंटित भूखण्ड पर स्थापित करा दिया गया था।
दिनांक 29.05.2025 को सौरभ पुत्र हंसराज द्वारा अपने माता-पिता को कैलाश अस्पताल जेवर में भर्ती कराया गया था। जिन्हें स्वस्थ होने के उपरान्त दिनांक 04.06.2025 को सौरभ द्वारा अस्पताल से डिस्चार्ज करा लिया गया था।

सोनू पुत्र हंसराज द्वारा प्रमोद पुत्र निरंजन सिह निवासी ग्राम दयानतपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर, कैप्टन पुत्तन पुत्र सियाराम निवासी एचडी 262 सै0 135 नोएडा गौतमबुद्धनगर, कुछ किसान नेता, अधिवक्ता के कहने पर दिनांक 02.06.2025 को अपने पिता हंसराज माता श्रीमती कमलेश व छोटे भाई सौरभ के अवैध हिरासत मे रखने के सम्बन्ध मे माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में (हैबियस कोर्पस) रिट पिटीशन नं0 480/2025 पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध योजित की गयी थी

उक्त रिट पिटीशन को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 09.06.2025 को स्वीकार करते हुए दिनांक 11.06.2025 को तलाशरत अपह्रत हंसराज, श्रीमती कमलेश देवी व सौरभ को माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष भौतिक रूप से प्रस्तुत करने हेतु आदेश निर्गत किया गया था ।
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन मे पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा कुल 07 पुलिस टीम गठित की गयी थी। पुलिस टीम द्वारा तलाशरत अपह्रत हसंराज, कमलेश देवी एवं सौरभ की तलाश मे स्थानीय अभिसूचना, वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग करते हुए तलाशरत अपह्रत हंसराज व हंसराज की पत्नी व पुत्र सौरभ के स्वतन्त्र विचरण के सम्बन्ध में ठोस एवं ग्राह्य प्रमाण संकलित कर माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये गये, परन्तु तलाशरत अपह्रत तीनों व्यक्तियो को माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नही किया जा सका। तत्पश्चात माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सुनवाई की तिथि दिनांक 12.06.2025 नियत की गयी। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करने के बावजूद छिपाये गये हंसराज व हंसराज की पत्नी कमलेश देवी तथा हंसराज के पुत्र सौरभ को माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा सका तत्पश्चात माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा उक्त रिट पिटीशन में अगली सुनवाई की तिथि 07.07.2025 नियत की गयी है ।









