Blog
पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024″ के तहत, चौधरी बिहारी सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दादरी क्षेत्र के स्वर्गीय चौधरी बिहारी सिंह के पैतृक गाँव रूपवास में शिव मन्दिर मे मानस कसाना ने गाँव की पूर्व प्रधान श्रीमती रजनी देवी जी और अन्य ग्राम निवासियों की उपस्थिति मे वृक्षारोपण की शुरूआत की तथा अन्य गांव में भी पौधे लगाने का संकल्प लिया गाँव मे पौधा रोपण करने के दौरान चौ० विजयपाल जी, चौ० धर्मवीर जी, चौ० सुगन जी, चौ० ब्रह्मपाल जी, डॉ महेश जी, डॉ बिशन जी, डॉ महावीर, लीलु गुरुजी, चौ० विक्रम जी के निवास पर वृक्षारोपण किया। इस वृक्षारोपण में चौ० ज्ञानी जी, चौ० भगवत जी, चौ० सलेकचंद, चौ० करतार, चौ० प्रकाश,बीकेयू, अंबावता संगठन किसान नेता राजकुमार रूपवास , चौ० सुमेरचंद, चौ० तेजसिंह, चौ० राजीव, चौ०विनोद, चौ० सेवाराम, चौ० तरविंदर, अजीत प्रधान प्रिंस कलशन ने मौजूद रहकर वृक्षारोपण मे सहयोग किया।









