Blog
दादरी क्षेत्र के गांव शाहपुर में गांव की दो गलियों में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं इस बारे में गली में रहने वाले लोगों ने ग्राम प्रधान से अनेकों बार संपर्क किया है
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
मगर उन्होंने इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया तथा वहां के रहने वाले लोगों ने बताया है कि पहले तो में रोड पर ही गंदा पानी भरा रहता है जब लोगों को इस समस्या से निजात मिली तो यह पानी गली में भरकर रह गया और आने-जाने में उनके परिजनों को गंदे पानी में चलकर जाना पड़ता है

जब प्रधान चुने जाते हैं तो वह लोग बहुत लंबे-लंबे दावे पेश करते हैं उनके दावों का जीता जागता उदाहरण हमारी गली में नलि का भरा हुआ पानी जीता जागता उदाहरण मौजूद है उन्होंने यह भी कहा की हमारी बात को कोई सुनने को तैयार नहीं किसी ने हमें बताया

की मीडिया के लोगों से संपर्क करो तब वह आपकी समस्याओं को शासन प्रशासन के सामने रखेंगे तो आपको समस्या से निजात मिलेगी









