Blog
डिसेंट पब्लिक स्कूल प्रांगण में पतंजलि योग पीठ परिवार दादरीऔर दादरी नगर की सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
सात दिवसीय योग शिविर के तीसरे दिन आज पतंजलि दिल्ली प्रांत के योग विस्तारक श्री पवन कुमार,श्री सुखराम, जय हो एक सामाजिक संस्था के श्री कपिल शर्मा,परमानंद शर्मा व्यापार मंडल के जिला प्रभारी श्री पवन बंसल ,

श्री केशव गोयल श्री टीकाराम शर्मा और भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी प्रदीप शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर योग शिविर की शुरुआत की ! सभी सामाजिक संस्थाओं के लगभग 400 भाइयों और बहनों ने योग शिविर में भाग लिया।

शिविर के उपरांत सभी साधकों ने लोकी का जूस पिया। श्री टीकाराम शर्मा ने शिविर में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का अनुरोध किया।









