Blog
थाना फेस 1 नोएडा पुलिस द्वारा, नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल टॉवर से बैटरी चोरी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 06 बैटरी मोबाइल टावर, 01 अवैध चाकू व 2930/- रूपये नकद बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 31.12.2023 को थाना फेस 1 पुलिस द्वारा, मोबाइल टॉवर से बैटरी चोरी करने वाले 01 अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र सुरेश पाल वसुन्धरा बार्डर मोड सेक्टर 07 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 06 बैटरी मोबाईल टावर, एक अवैध चाकू व नगद 2930/- रूपये बरामद।









