थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा घरो में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गयी लाइसेंसी पिल्टल, सोने के सिक्के, ज्वैलरी/आभूषण, दो लाख दो हजार पॉच सौ रूपये नकद व कपडे एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं शीशा तोडने के औजार बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का विवरण*
वादी के द्वारा दिनांक 10/11.07.2025 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर जे.पी ग्रीन सोसाइटी का शीशा तोडकर एक पिस्टल , अलमारी मे रखा कैश व ज्वैलरी/आभूषण व अन्य सामान को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 267/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। घटना के अनावरण में सीसीटीवी , सर्विलांस , फोरेंसिक टीम के सहयोग से वादी के घर जेपी ग्रीन्स में काम करने वाले सहायको,

सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की गयी, गहनता से की गयी जाँच से पाया गया कि वादी के यहाँ फरवरी 2025 में ड्राइवर की नौकरी से निकाले जाने वाले जितेन्द्र पुत्र विजय निवासी ग्राम लडपुरा थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर के द्वारा चोरी की गयी है। रात्रि के समय जितेन्द्र मोटर साइकिल टीवीएस स्पोर्ट रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 16 ईएस 7076 से जेपी ग्रीन्स में आया और अपनी मोटर साइकिल दूर खडी कर वहाँ शराब का सेवन किया तथा पैदल जाकर वादी के घर के गेट पर लगे सीसीटीवी से बचकर दीवार फाँदकर पेचकश व शीशा तोडने की

हथौडी से शीशा तोडकर लॉकर से पिस्टल, नकदी, ज्वैलरी/आभूषण चोरी कर अपनी मोटर साइकिल लेकर दूसरे गेट से बाहर चला गया। अभियुक्त पिछले कई वर्षों से जेपी ग्रीन्स में अलग अलग लोगों के यहाँ काम कर चुका है इसलिए अभियुक्त को जेपी ग्रीन्स की भौगोलिक स्थिति की अच्छी जानकारी थी एवं अभियुक्त गेट पर बायोमैट्रिक एवं गेट पास का बहाना बनाकर बाहर निकल गया।

अभियुक्त जितेन्द्र द्वारा चोरी के माल को छिपाने व बेचने के लिए अपने भाई जुगेन्दर पुत्र विजय निवासी ग्राम लडपुरा थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर का सहयोग लिया गया था।









